मधेपुरा /बिहार : मधेपुरा तकनीकी और उच्च शिक्षा की ओर कदम बढ़ा चुका है । आगामी 26अप्रैल 2019 से फ्यूचर क्लासेस के अन्तर्गत मधेपुरा सुपर 30 क्लासेस की शुरुआत होने जा रही है । जिसमें यहां के टॉप 30 बच्चे का चयन कर उत्कृष्ट शिक्षा दी जाएगी । फ्यूचर क्लासेस के सूत्रों ने बताया कि संस्थान में बेहतर प्रयास से इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी एक्सपर्ट टीचर के द्वारा करवाया जायेगा। साथ ही क्लास 11th एवं 12th के अलावा 7th एवं 10th कि भी तैयारी कराई जाएगी । सनद रहे कि विगत 27 जनवरी 2019 को मधेपुरा में प्रख्यात गणितज्ञ आनन्द कुमार (सुपर 30 पटना ) ने फ्यूचर क्लासेस में आयोजित एक समारोह के दौरान कहा था कि अब मधेपुरा आईआईटी और मेडिकल का रिजल्ट देने के लिए तैयार हो चुका है । गणितज्ञ आनन्द ने यह भी कहा कि मधेपुरा जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों को इस संस्थान से काफी लाभ होगा तथा उनके लिए प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के द्वार खुलेंगे।
उक्त बाबत फ्यूचर क्लासेस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस क्षेत्र के लोग मोटी राशि खर्च कर बच्चों को दूर भेजते हैं ।इससे आर्थिक और मानसिक परेशानी होती है । लोगों को ऐसी परेशानियों से निजात दिलाने के लिए ही मधेपुरा सुपर 30 फ्यूचर क्लासेस की शुरुआत की गई है। ये संस्था मधेपुरा प्रखंड कार्यालय के नजदीक संचालित हो रहा है।