मधेपुरा में महागठबंधन के उम्मीदवार को भाकपा का मिला समर्थन

Spread the news

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो चीफ, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : देश को अघोषित आपातकाल से निकालने एवं भारतीय संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए 17वीं लोकसभा चुनाव में भाजपा एवं उसके गठबंधन के उम्मीदवार को हराना होगा।

उक्त बातें आज  जिला मुख्यालय स्थित एसके होटल में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय परिषद एवं राज्य सचिव मंडल के सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कही । उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी देशभर में भाजपा के खिलाफ एक व्यापक और मजबूत गठबंधन बनाने की पक्षधर रही है । इस सोंच के तहत हमारी पार्टी विगत 25 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली आयोजित कर सभी विरोधी दल के नेताओं को एक मंच पर लायी। सभी नेताओं ने एक स्वर से एकजुट होकर भाजपा को हराने का संकल्प लिया । विभिन्न मुद्दों पर संयुक्त रूप से राष्ट्रव्यापी एवं राज्य व्यापी आंदोलन भी किया गया।

उन्होंने कहा कि फिर कौन सी ऐसी परिस्थिति हुई कि वाम जनवादी धर्मनिरपेक्ष दल व्यापक एकता को तोड़ा गया? महागठबंधन में भाकपा और माकपा को नजर अंदाज किया गया? यह निर्णय धर्मनिरपेक्षता के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है । इसके बावजूद हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्ष मतों के विभाजन को रोकने एवं एनडीए को हराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। भाकपा नेता प्रभाकर ने कहा ने कहा कि देश को झूठ, लूट, भूख, जुमले व जुल्म से निजात दिलाने के लिए हमारी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद एवं राज्य परिषद ने फैसला लिया है जहां वाम दल का उम्मीदवार नहीं है, वहां भाजपा गठबंधन को हराने के लिए महागठबंधन का समर्थन दिया जाए।

 लिहाजा भाकपा मधेपुरा संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार शरद यादव को अपना समर्थन देती है  हम इन्हें वोट देंगे,दिलाएंगे और भाजपा को हराएंगे, देश को बचाएंगे ।

वहीँ भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने कहा, कि मधेपुरा में भाकपा एक सजग व सक्रिय राजनीतिक दल है, रविवार को आलमनगर में पार्टी जिला परिषद के संपन्न बैठक में सर्वसम्मति से केंद्रीय पार्टी व राज पार्टी के फैसले अनुसार महा गठबंधन के उम्मीदवार शरद यादव को सहयोग का संकल्प लिया है। पार्टी के फैसले से सभी नेता और कार्यकर्ता बंधे हैं।

संवाददाता सम्मेलन में भाकपा के वरीय नेता किसान सभा के राज्य सचिव रमन कुमार, अंचल मंत्री मोहम्मद जहांगीर, नगर मंत्री दिलीप पटेल, AISF के जिला अध्यक्ष वसीम उद्दीन, शंभू क्रांति, ने कहा कि देश में कोई भी लड़ाई भाजपा के खिलाफ बिना वामदलों से संभव नहीं है। सदन के अंदर और सदन के बाहर हम भाकपा के खिलाफ लड़ाई वामदल ही मजबूती से लड़ाई लड़ सकती हैं।


Spread the news