![](https://therepublicantimes.co/wp-content/uploads/2018/12/IMG-20181212-WA0019-1.jpg)
ब्यूरो, नालंदा
नालंदा/बिहार : जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के दरगाह मोहल्ला स्थित पंचित नगर में कलयुगी पुत्र ने अपने ही माता को ईंट पत्थर मारकर हत्या कर देने का दर्दनाक घटना उजागर हुआ है।
सूत्रों के अनुसार यह घटना दिन के 3:00 बजे हुआ है। कलयुगी पुत्र मोहम्मद फैयाज शराब और जुए की लत में डूबा रहता था। घर में माता से कुछ बात पर तू तू मैं मैं हुआ और घर के आंगन में ही ईंट उठाकर माता के सर पर मार डाला जिससे माता की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ला के लोग जमा हो गए और हथियारा को जमकर पिटाई कर दी । जिससे हत्यारा काफी जख्मी हो गया। पुलिस को खबर मिलते ही मौके वारदात पर पहुंचकर ग्रामीणों के कब्जे से हथियारों को छुड़ाकर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है । फैयाज कुछ भी काम नहीं करता था और हमेशा जुआ की लत और शराब के नशे में डूबा रहता था।
![](https://therepublicantimes.co/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190406-WA0012.jpg)