दरभंगा : सेक्टर दण्डाधिकारी को मिला हैंड्स आॅन प्रशिक्षण, ईवीएम और विविपैट के संबंध में भी मिली जानकारी

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को नियमित रूप से प्रशिक्षण देकर उनका क्षमता वर्धन किया जा रहा है।

आज दिनांक 04 अप्रील 2019 को एम एल एकेडमी लहेरियासराय में सेक्टर दण्डाधिकारी को गहन हैड्स आॅन प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में 220 सेक्टर मजिस्ट्रेट ने भाग लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ. त्यागराजन एस एम ने प्रशिक्षण शिविर में भ्रमण कर प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया और सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्वाचन कार्य की बारीकियो को समझने हेतु निदेशित किया। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी शत्रुधन कामती ने बताया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को 10 अलग अलग कमरे में विधानसभा वार उन्हें ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग करने के बारे में गहन हैड्स आॅन प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें ईवीएम के बीयू, सीयू से वीवीपैट का कनेक्शन एवं निर्वाचन के सामान्य प्रक्रिया के बारे में बताया गया।

जिलाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर दण्डाधिकारी को निदेश दिया गया है कि दिनांक 28 अप्रील 2019 को ब्रजगृह से दरभंगा एवं समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन हेतु रिजर्व ईवीएम और वीवीपैट प्राप्त करेंगे एवं आवंटित मतदान केन्द्र पर उसी दिन प्रस्थान कर जायेंगे। इसी प्रकार मधुबनी संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन हेतु रिजर्व ईवीएम और वीवीपैट दिनांक 05 मई 2019 को प्राप्त करेंगे और आवंटित मतदान केन्द्र के लिए प्रस्थान करेंगे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निदेश दिया गया है कि मतदान दिवस 29 अप्रील 19 को किसी भी मतदान केन्द्र में ईवीएम और वीवीपैट की खराबी की सूचना प्राप्त होते ही न्यूनतम समय में वहाँ पहुँच कर खराब ईवीएम और वीवीपैट को बदल कर मतदान का कार्य प्रारंभ करायेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र में सतत् भ्रमणशील रहकर भेद्द टोले की पहचान करने एवं इन्हें प्रभावित करने वाले आपराधिक तत्वों को चिन्ह्ति कर प्रतिवेदन देने हेतु निदेशित किया गया है। ताकि उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा सके।

इस प्रशिक्षण शिविर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School