मुजफ्फरपुर :  34 लाख वैकेंसी रिक्त होने के बाबजूद भी देश में बेरोजगारी-रघुवंश प्रसाद सिंह

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : वैशाली के राजद प्रत्याशी रघुवंश प्रसाद सिंह ने मीनापुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर एनडीए पर निशाना साधाते हुए कहा कि  देश, संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण पर खतरा है।  34 लाख वैकेंसी रिक्त होने के बाबजूद भी देश मे बेरोजगारी है। मोदी ने पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव में जो वादा किया था उसमें एक भी वादा पूरा नही किया, देश तथा राज आम अवाम के हित मे नरेन्द्र मोदी को हटाना जरूरी है।
वही विशिष्ट अतिथि मीनापुर विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने कार्यक्रम को संवोधित करते हुए कहाँ की वैशाली लोकसभा से एनडीए का जो उम्मीदवार है उसके पति 20 साल से वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, जिला परिषद को खरीदकर वोट तो ले लिया। लेकिन एक भी कार्य मीनापुर विधानसभा में नहीं किया यह लुटेरों की टोली है। इसलिए इससे सावधान रहने की आवश्यकता है, इनके झांसे में नहीं आना है। इस बार में वैशाली का सम्मान बढ़ाने के लिए रघुवंश लागे जैसे विद्वान एवं समाजिक समाजिक न्याय की को भारी मतों से जीता कर दिल्ली के सदन में भेजना है।

मतदान के प्रति जागरूकता अभियान

वहीँ दूसरी तरफ जिला में मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर आईसीडीएस के तहत जिला स्वीप कोषांग के तत्वावधान में चलाया गया जागरूकता अभियान। इस दौरान 300 से अधिकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौजूदगी में जिला के मुशहरी में चलाया गया अभियान, साथ ही शपथ दिलाई गई, ताकि लोगों को अधिक से अधिक मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके।

इस दौरान मेकिंग और सपथ के साथ ही साइकिल के माध्यम से क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान को लेकर जागरूक किया गया है।


Spread the news