दरभंगा : सात निश्चय योजना के कार्यों की शुरू हुई जांच, भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाज़ों की खैर नही

Spread the news

गयासुद्दीन मुखिया की रिपोर्ट

बेनीपुर/दरभंगा/बिहार : लगातार शिकायत मिलने के बाद आज बेनीपुर प्रखंड के रमौली पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रहे कार्यों की जांच मंगलवार को बिहार सरकार पंचायती राज के उप सचिव नजर हुसैन द्वारा गठित 2 सदस्य जांच दल के अधिकारी केशव कुमार लाल कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं रवि वर्मा सहायक अभियंता पथ निर्माण विभाग ने किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रमौली के ही रौशन कुमार मिश्र ने पंचायत में चल रहे सात निश्चय योजना कार्यो में बड़े पैमाने पर बढ़ती जा रही अनियमितता की शिकायत विभागीय उपसचिव से किया था। उसी आलोक में जांच दल गठित कर पूरे पंचायत के इन योजनाओं की जांच करने का आदेश दिया गया। जांच दल के सदस्यों ने सर्वप्रथम बीडीओ के समक्ष आवेदक श्री मिश्र एवं पंचायत के मुखिया कुमोद मिश्र की उपस्थिति में योजना से संबंधित अभिलेखों का गहन अध्ययन के बाद पंचायत पहुंच कई वार्डो का स्थल निरीक्षण किया।

 अधिकारियों ने कहा कि पंचायत के सभी वार्डों मे चल रहे कार्यो का बारीकी से जांच की जाएगी। शेष वार्डो की जांच बुधवार को किया जाएगा। इस दौरान बीडीओ जगत नारायण मिश्र भी उपस्थित थे।


Spread the news