नालंदा : 35 वर्षों के बाद कुख्यात डकैत को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपना हुलिया बदल कर आया था गांव

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिले के सारे थाना क्षेत्र के ओंदा गांव से 35 वर्षों से फरार कुख्यात डकैत झगडु ढांङी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफल रही। अपना हुलिया बदल बदल कर बराबर आया करता था गांव और पुलिस को देता रहा चकमा।

1984 में एक घर में भीषण डकैती के मामले में नामजद अभियुक्त था और डकैती का मुख्य सरगना बताया जा रहा था। इस डकैती को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी उसके बाद से यह कुख्यात डकैत बराबर पुलिस के आंखों में धूल झोंक ता रहा और फरार हो गया। न्यायालय के वारंट निकलने के बावजूद भी न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया और इस तरह अंडर ग्राउंड हो गया। न्यायालय के आदेश पर कुख्यात डकैत की घर की कुर्की जब्ती भी की गई, जबकि कई बार अपना हुलिया बदल बदल कर गांव आया करता था और पुलिस को इसकी जरा भी भनक नहीं लगी।

लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर झगडु ढांङी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली तत्पर कार्रवाई करते हुए गांव की घेराबंदी कर कुख्यात डकैत को गिरफ्तार करने में सफल रही। सारे थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात डकैत झगडु ढांङी को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही ।35 सालों से पुलिस के आंखों में धूल झोंक कार आता जाता रहा लेकिन पुलिस के चंगुल में नहीं आया। लेकिन अपराधी जितना ही चलाक क्यों न हो एक ना एक दिन पुलिस के गिरफ्त में आ ही जाते हैं और जेल के सलाखों के में भेज दिया जाता है।


Spread the news
Sark International School