नालंदा : साइबर ठगों और पुलिस के बीच नोक झोंक हाथापाई, दो गिरफ्तार, मोबाइल और ठगी के सामान बरामद

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिले के कतरी सराय थाना क्षेत्र के मायापुर मुसहरी गांव में दो साईबर ठग को पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार करते समय पुलिस और साइबर ठगों के बीच नोकझोंक हाथापाई तक की नौबत आ गई । यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर कतरी सराय पुलिस ने छापेमारी की थी।

घटना की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार पहुंचकर ठगों से पूछताछ की। साइबर ठगों ने बताया कि सुमन स्टूडियो से आर्डर शीट भेजा जाता था और फोन करके इसी स्टूडियो में आर्डर शीट मंगाया जाता था । इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सुमन स्टूडियो में छापामारी की और तलाशी ली। लेकिन साइबर ठगी से जुड़ी हुए कोई भी कागजात या अन्य सामग्री बरामद नहीं हुई। जबकि साइबर ठग के पास से दो मोबाइल, नापतोल और कागजात ठगी संबंधी बरामद की गई।

गिरफ्तार साईबर ठग की पहचान मिथिलेश कुमार पिता सुरेंद्र प्रसाद और चंदन कुमार पिता चंदेश्वर प्रसाद भवानी बीघा गांव, थाना वारसलीगंज, जिला नवादा बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार नालंदा, नवादा और शेखपुरा तीनों जिला का सीमा होने के कारण साईबर ठग इसका पूरी तरह लाभ उठाते हैं और एक जिले से दूसरे जिले में चले जाते हैं और पुलिस को चकमा देते रहते हैं।

जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि नालंदा जिले का कतरी सराय थाना का पूरा इलाका में ही ठगों का बड़ा जाल फैला हुआ। इस इलाके के दर्जनों नहीं बल्कि सैकड़ों गांव मे घरेलू कुटीर उद्योग की तरह साईबर ठगी का धंधा धड़ल्ले से चलता है। यही कारण है कि आए दिन कतरी सराय के साईबर ठगों का मामला सुर्खियों में आता रहता। फिलहाल दोनों
साइबर ठगों को जेल भेज दिया गया।


Spread the news