दरभंगा/बिहार : विकासपुरुष की सरकार में आज भी कुछ ऐसे क्षेत्र है जहाँ लोग सड़कों को तरस रहे है। लगातार वहाँ के जनता की बातों को प्रतिनिधियों द्वार अनसुना करने का नतीजा है कि लोगो ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है।
प्राप्त सूचना अनुसार बहादुरपुर प्रखंड के भरतपुर गांव के ग्रामीणो ने सड़क सहित बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर मतदान बहिष्कार करने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में भरतपुर गांव के ग्रामीणों ने गांव के मुख्य द्वार पर सभी जनप्रतिनिधियों के गांव में प्रवेश पर वर्जित करते हुए रोड नहीं तो वोट नहीं का बोर्ड लगाकर वोट नहीं का नारा बुलंद कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के सड़क के लिए कई बार हमलोगों जनप्रतिनिधियों से बात की लेकिन आज तक किसी नेताओ ने ध्यान नहीं दिया। इस रोड से प्रतिदिन ग्रामीणों का आना जाना होता है और सड़क नहीं होने के कारण बरसात के समय पूरा सड़क पर कीचड़ हो जाता है। जिसके चलते कई बार ग्रामीण सड़क के किनारे पोखर रहने के कारण कई बार दुर्घटना हो चुकी है।
ग्रामीणों का कहना है कि 20 साल पहले सड़क का खरंजा हुआ था। जिसके बाद आज तक सड़क निर्माण के नाम पर एक टोकरी मिट्टी भी नहीं पड़ी। जिसको लेकर हम लोगों ने जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई। पर आज तक इस सड़क की सुध लेने कोई नहीं आया। इसलिए सभी ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।