दरभंगा/बिहार : आनन्दपुर चौक पर अवस्थित IMCA कॉमर्स कोचिंग संस्थान ने इस बार भी इंटर की परीक्षा में सफलता का परचम लहरा कर अपने इतिहास को बरकरार रखा। इस बार इंटर के परीक्षा में छात्र व छात्राओ की सफलता से संस्था के निदेशक प्रो.आर.के. चौधरी है काफी उत्साहित है।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए श्री चौधरी ने बताया कि सफल छात्रों में उधरा गांव निवासी बसंत मंडल के पुत्र सोनू कुमार को 420 अंक, पघारी गांव निवासी कृष्णानंद चौधरी के पुत्र विवेकानंद चौधरी को 402 अंक, अनुराधा कुमारी को 387 अंक, पुरूषोत्तम कुमार झा 387 अंक, सब्रत कुमार चौधरी को 384 अंक, अंकित कुमार ठाकुर को 381, अर्पण कुमारी को 366 अंक, कंचन कुमारी को 358 अंक, प्रदीप कुमार मंडल को 355 अंक, विकाश कुमार को 348 अंक, कंचन कुमारी को 342 अंक, सुदर्शन कुमार राम 355 अंक सहित संभबी कुमारी, अजय कुमार मुखिया, जय कुमार यादव, रौशन कुमार मिश्रा, शगुफ्ता प्रवीण, विवेक कुमार चौधरी, सपना कुमारी, सुमन कुमार पंडित, सत्यम कुमार मिश्रा, शशिनाथ मिश्रा, केशव कुमार चौधरी, छोटे कुमार सिंह, हरिओम कुमार झा, प्रकाश कुमार ठाकुर व राजन कुमार मंडल सभी छात्र व छात्राओ ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की है।
संस्थान के निदेशक प्रो.आर.के.चौधरी के कहा कि हम अपने छात्र छात्राओं के इस परिणाम से काफी खुश है और उनके आगे की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।