सहरसा : राजद पदाधिकारी, कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत रंजन और कृति झा आजाद का बंद करे विरोध, नही तो मधेपुरा लोकसभा में शरद यादव का होगा प्रतिकार-NSUI एवं युवा कांग्रेस

Spread the news

प्रेस विज्ञप्ति

सहरसा/बिहार : सहरसा NSUI एवं युवा कांग्रेस ने किया आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक सुपौल लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत रंजन के विरोध कर रहे सुपौल पिपरा विधायक के रवैया का आलोचना किया है ।

बैठक मे उपस्थित NSUI एवं यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता ने एक स्वर में कहा कि रंजीत रंजन हमारी राष्ट्रीय नेत्री है और संसद के अंदर लोकसभा मे लगातार फिरकाप्रस्त तकतो एवं RSS के कट्टरवादी सोच से लोहा लेती रही है, लेकिन पिपरा राजद विधायक गठबंधन मे रहकर गठबंधन घर्म को तार तार कर रहा है।  इस परिस्थिति मे हम NSUI एवं यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता अपने नेतृत्व एवं नेता का अपमान अब बर्दाश्त नही कर सकता है और हमलोग मधेपुरा लोकसभा मे राजद उम्मीदवार एवं महागठबंधन के प्रत्याशी शरद यादव का प्रतिकार करने के लिए विवश होना पर रहा है।

NSUI एवं यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कहा कि हमलोग महागठबंधन के आन बान व शान के लिए दृठ संकल्पित है लेकिन सुपौल एवं दरभंगा लोकसभा को लेकर राजद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के विरोध का सहरसा युवा कांग्रेस एवं NSUI पुरजोर विरोध करते हुए पार्टी आलाकमान से सुपौल एवं दरभंगा से कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत रंजन और कृर्ती झा आजाद के नामो का धोषणा शीघ्र करे नही तो मधेपुरा लोकसभा प्रत्याशी शरद यादव का पुरजोर विरोध होगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवा कांग्रेस सहरसा जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि गठबंधन धर्म निभाने के लिए संकल्पित हू लेकिन अगर कोई मेरे सीट और प्रत्याशी का विरोध करता है तो हम स्वीकार कतई नही करेंगे रंजीत रंजन कांग्रेस पार्टी को सदन के अंदर एक धारदार नेत्री है और कृति झा आजाद कांग्रेस के विरासत से जुड़ा दरभंगा के निवर्तमान सांसद है।
NSUI के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली NSUI प्रदेश प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि सुपौल राजद विधायक भलीभाँति जानते है कि गठबंधन धर्म क्या होता है और जिस तरह वो खुद को एक सांसद के क्रियाकलाप से खुद को पीड़ित बता रहे है तो सहरसा जिला के दो राजद विधायक से हम कांग्रेस कार्यकर्ता आहत है।  चार साल के कार्यकाल मे एक भी दिन किसी कांग्रेस के एक भी कार्यकर्ता से हाल चाल तक नही पूछते है।  जबकि दोनो राजद विधायक कांग्रेस के समर्थन से जीता है।  इसलिए पिपरा विधायक नौटंकी बंद कर कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत रंजन को सहर्ष स्वीकार करे नही तो इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
इस अवसर पर कांग्रेस शक्ति एप के जिला संयोजक प्रोफेसर संजीव कुमार झा ने कहा कि सहरसा युवा कांग्रेस एवं NSUI कार्यकर्ता विवेकशील एवं अनुशासित है, जिसका मांग अपने जगह शत प्रतिशत सही है और महागठबंधन के शीर्ष नेतृत्व को सुपौल और दरभंगा क्षेत्र के विवाद को समाप्त कर कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट देना चाहिए।

 इस बैठक मे NSUI जिलाध्यक्ष विराज कश्यप, युवा कांग्रेस जिला महासचिव मृणाल कामेश, अमित कन्हैया,चमन कश्यप, आलोक राज राॅकी देव उर्फ राजन यादव, मुरारी यादव, दिवाकर इश्वर कात्यायन, सुप्रित कुमार, रवि कुमार, धनश्याम कुमार, सन्नी ठाकुर, सम्राट यादव, सौरभ,नीरज एवं एमएलटी काॅलेज छात्र संघ महासचिव अक्षय आनंद मौजूद था।


Spread the news