दरभंगा/बिहार : दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह ने आज पत्रकारों को बताया कि 18 मार्च से लेकर 24 मार्च के बीच बड़ी तादाद में अपराधियों की धर पकड़ के साथ बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी की गई है।
पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया के दरभंगा से 275, मधुबनी से 262 और समस्तीपुर में 164 अपराधियों की गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण कराया गया है। कुल 701 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं उन्होंने बताया कि इसमें कई शीर्ष अपराधी भी शामिल है। वहीं 1 दर्जन से ज्यादा बड़े कांडों का उदभेदन कर लिया गया है।
पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि 1 सप्ताह के अंदर एक देशी रिवाल्वर, दो देशी पिस्तौल, 5 कारतूस, 2 स्कॉर्पियो, 2 कार, दो पिकअप, दो मैजिक गाड़ी, 31 मोटरसाइकिल और 7,26,700 रुपए की बरामदगी की गई है। वहीं विश्वविद्यालय थाना कांड संख्या 78/ 19 कि अपहृता डॉली कुमारी को बरामद कर लिया गया है।
वहीं यातायात अधिनियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों से कुल 6,24,700 रुपए की बरामदगी की गई है। जिसमें दरभंगा में 2,97,200, मधुबनी में 2,26,150, समस्तीपुर में 1,01,335 रुपए की बरामदगी हुई है। इसके अलावा दरभंगा में 23 लीटर देशी शराब और 16090 विदेशी शराब मधुबनी में 2981 लीटर देशी शराब और 12394 लीटर विदेशी शराब समस्तीपुर में 28 लीटर देशी शराब और 1322 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। वहीं अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहे 334 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसमें मधुबनी में 251, समस्तीपुर में 88 और दरभंगा में 105 लोग शामिल है।