सारण : शर्मनाक, चार वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार करने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

गोपाल सहनी
ब्यूरो, सारण

सारण/बिहार : जिले के नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चतुरपुर गांव में एक चार वर्षीय बच्ची के साथ गांव के ही एक अठाईस वर्षीय युवक ने बलात्कार करने की घिनौना हरकत की।

घटना रविवार देर शाम की है, बच्ची अपने माता पिता के साथ घर पर लुक्का छिपी खेल रही थी इस बीच पीड़ित बच्ची छुपने के लिए अपने घर से बाहर चली गई और इसी दौरान चतुरपुर गांव के ही पड़ोसी अठाईस वर्षीय युवक राकेश कुमार राय उर्फ जोगी राय ने चॉकलेट देने के बहाने उक्त बच्ची को अपने पास बुलाकर मुंह दबाकर गोद मे उठाकर बगल के मक्का के खेत मे लेकर बच्ची के साथ जबरदस्ती करने लगा तो बच्ची रोने लगी तो आरोपी युवक ने पीड़ित बच्ची को मक्के के डंडे से पिटाई कर उसके में मुँह में शराब की बोतल डाल दिया तथा जबरदस्ती करने के दौरान पीड़ित के अंदरूनी भाग में अंगुली डालकर घिनौनी हरकत की जिससे पीड़ित बच्ची जोर जोर से चिल्लाने लगी काफी देर बाद जब बच्ची घर नही लौटी तो परिजन उसे आवाज देकर खोजबीन करने लगा।

 इसी दौरान देखा कि मक्के की खेत से गांव के ही सुरेंद्र राय के अठाईस वर्षीय पुत्र राकेश कुमार राय उर्फ जोगी राय पैंट पहनते हुए भाग रहा था।  इसी बीच आवाज सुनकर बच्ची अपने माता पिता के पास आकर रोने लगी उसके नाक मुंह से खून बह रहा था तथा अपने साथ घटित सारी बाते अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद  परिजनों ने पीड़ित बच्ची को लेकर नयागांव थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी।  पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर लिया।

इस बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि चतुरपुर गांव में एक चार वर्षीय बच्ची के साथ गांव के ही युवक द्वारा जबरदस्ती करने की सूचना मिली जिसपर करवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा जेल भेज दिया गया एवं पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया पीड़ित बच्ची की माँ के फर्द ब्यान पर मामला दर्ज किया गया है।


Spread the news
Sark International School