वैशाली : तीन दिवसीय वसंतोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम का हुआ समापन

Spread the news

मो0 नदीम रब्बनी की रिपोर्ट  

वैशाली/बिहार : पुरानी सांस्कृतिक और कला संस्था वैशाली कला मंच ने रंगों के त्योहार होली और बिहार दिवस के मौके पर तीन दिवसीय वसंतोत्सव-2019 का रंगारंग आयोजन किया।

होली की पूर्व संध्या पर वैशाली कला मंच से शुरू हुए वसंतोत्सव का विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग गायन-वादन कार्यक्रम के साथ गुरूवार की देर रात संगीतमय समापन हुआ।

मंगलवार की शाम शुभारंभ कार्यक्रम में लोक गायक राजेश्वर राय, व्यास लक्ष्मण, व्यास हरिहर राय, राम बहादुर मित्रा, चिंरई प्रसाद आदि के संगीत प्रस्तुति से हुई थी। कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो चंद्रभूषण सिंह शशि तथा संचालन सचिव अमरेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।
दूसरे दिन कला मंच से शुरू कार्यक्रम में संगीतगुरू हरिशंकर वर्मा, सावन समस्तीपुर, नवल किशोर सिंह सुमन, अरविंद शास्त्री, क्रांति पटेल, विट्ठलनाथ सूर्य आदि ने अपनी प्रस्तुति से महोत्सव को यादगार बनाया।

मौके पर राधेश्याम मिर्जापुरी, मो नसीम अहमद, वेदप्रताप मिश्र, मुकेश शर्मा, धर्मराज सिंह, उमेश तिवारी, संजय दास, मनोज कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।

दूसरी ओर आदर्श चेतना सेवा संस्थान ने उमेश कुमार निराला के नेतृत्व में रंगारंग आयोजन किया।

कार्यक्रम में लालबाबू भक्त, अरविंद कुमार, जयप्रकाश कुमार, वीपी सिंह पंछी, रामनाथ ठाकुर, रमाकांत पासवान, महेश कुमार राय, रविशंकर पासवान, अमित कुमार आदि ने शिरकत की। इसके बाद एसडीओ रोड अंदरकिला में हरिशंकर वर्मा, गांधी आश्रम के राजू श्रीवास्तव एवं मंच के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो शशि के आवासीय परिसरों में गीत-संगीत का कार्यक्रम हुआ।
 
वसंतोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन चौहट्टा मामू-भांजा के निकट वेदप्रताप मिश्र के आवासीय परिसर से इसकी शुरूआत हुई, इसके बाद गाधी आश्रम के श्रीनारायण प्रसाद, बबलू राय, मुकेश शर्मा, वीपी सिंह पंछी, शिलानाथ सिंह आदि के परिसरों में भव्य आयोजन हुआ। पुन: हथसारगंज स्थित लाल बंधु के परिसर में नवल किशोर लाल, प्रेमचंद लाल व संजय लाल ने अपनी संयुक्त प्रस्तुति में शमां बांध दिया। यहां अवध किशोर लाल ने सभी का अभिनंदन किया।

 इसके बाद सांचीपट्टी तंगौल स्थित संगीतज्ञ कृष्ण कुमार सिन्हा तथा देवानंद ठाकुर के आवासीय परिसर में वसंतोत्सव के संगीतमय प्रस्तुति में एक से बढ़कर एक गीत-गजल पेश किए गए। पुन: डाॅ सुचिता गली स्थित मनोज सुमन के आवासीय परिसर में नारी शक्ति ने इसका आगाज किया। संगीता, ललीता और रितु के साथ छोट-छोटे बच्चों ने अपनी विशेष प्रस्तुति दी।

इस तीनदिवसीय वसंतोत्सव का गुरुवार की देर शाम रंगारंग समापन वैशाली कला मंच पर कार्यकारी अध्यक्ष प्रो शशि ने किया। कार्यक्रम में चंद्रप्रकाश, मुन्ना शर्मा, बबलू यादव, मो नसीम अहमद, देवेंद्र गुप्त, उमेश कुमार निराला, अखौरी च्रद्रशेखर, क्रांति पटल, उमेश तिवारी, अमित जिम्मी, बबलू सुल्तान, कुमार आनंद, मो जमील, धर्मराज सिंह, बीएन सूर्या, नवल प्रसाद, मुकेश शर्मा, संजय सिंह आदि उपस्थित थे।


Spread the news