मुजफ्फरपुर/बिहार : बिहार दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी और अन्य पदाधिकारियो ने गुब्बारा उड़ाकर बिहार दिवस समारोह का आगाज किया।
मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार का अतीत गौरवशाली रहा है। अपने मेहनत और परिश्रम से हम बिहारियों ने अपनी पहचान बनाई है। प्रेम, भाईचारा और आपसी सौहार्द और विशिष्ट सांस्कृतिक विरासत हमारे लिए गौरव की बात है।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी के नेतृत्व में उपस्तिथ सभी पदाधिकारियो ने शत-प्रतिशत मतदान को लेकर शपथ भी लिया। वही शाम में समाहरणालय परिसर में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहाँ हजारों दीपो की रौशनी से समाहरणालय परिसर जगमगा उठा। उसके बाद आतिशबाजी की गई।
मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी ने स्वीप के तहत चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत स्वयं हस्ताक्षर किया और कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त निर्वाचन के लिए तैयार है। बिहार दिवस के अवसर पर कल सुबह शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चो की प्रभात फेरी निकाली जाएगी और जिला परिषद सभागार में 11 बजे से पेंटिंग प्रतियोगिता की जाएगी। वही कल शाम में आम्रपाली ऑडोटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमे स्वीप आइकॉन रंजना सरकार भी शिरकत करेगी।