नालंदा : खून का बदला खून, महिला की हत्या के आरोपी को उतारा मौत के घाट

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा / बिहार : बेन थाना क्षेत्र के बारा पंचायत के बासोडीह गांव में एक महिला की हत्या के आरोप में राजनंदन यादव की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है । पुलिस ने राजनंदन का शव देर रात गांव के दक्षिण गंगटी खंधा से बरामद किया ।

सूत्रों की जानकारी के अनुसार होली के दिन दो गुटों में होलिका दहन को लेकर झगड़ा हुआ था। सुबह में खेत पर जाकर देखा तो खेत में लगी हुई मसूर का फसल बर्बाद होने के कारण गुस्से में आकर गाली गलौज और गोलीबारी होने पर महिला की मौत हो गई थी। दूसरी तरफ पुरानी रंजिश भी बताया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में करने के बाद अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति के खिलाफ गांव में छापामारी शुरू की इस छापामारी का भनक लगते ही हत्यारा राजनंदन यादव गांव से भागने लगे तभी मृतक के परिवार वालों को इसकी भनक लग गई और गांव के कंधे में खदेड़ कर पकड़ लिया और एक मोटरसाइकिल पर बैठा कर गंगटी गांव की ओर ले गए और ईंट व पत्थर से कुच- कुच कर जख्मी होने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी।

सूत्रों की मानें तो विजेंद्र यादव ने अपनी पत्नी की हत्या से काफी गुस्से में थे और उन्होंने कहा था कि खून का बदला खून से ही लेंगे। इस दोहरे हत्या की खबर मिलते ही पुलिस की होश उड़ गई और घटनास्थल पर पहुंचकर गंगटी खानदह से राजनंदन की शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया ।

इस घटना के बाद नालंदा ए एस पी अजय कुमार ने घटनास्थल का दौरा कर जायजा लिया और थाना इंचार्ज पिंकी प्रसाद को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस घटना के बाद बासोडीह गांव में काफी तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है । फिलहाल गांव के लोग भयभीत हैं और किसी बड़ी घटना से सहमे हुए हैं।


Spread the news
Sark International School