मधेपुरा : जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जीवछपुर ने 2-1 से कुशाहा को पराजित कर सील्ड पर जमाया कब्जा

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड प्रखंड कार्यालय परिसर के खेल मैदान में  तीन दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीवछपुर बनाम कुशहा बनमनखी के बीच खेला गया।

समाजसेवी शिवनारायण यादव के अध्यक्षता में आयोजित जिलास्तरीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच में मुख्य अतिथि नवीन कुमार ने विजेता टीम के कप्तान, जीवन बेसरा को सील्ड प्रदान  कर बधाई दी।

उन्होंने दोनों खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा समाज मे फुटबॉल खेल से युवा आए दिन दूर हो रहे हैं, जबकि दुनिया की सबसे कम समय मे बेहतर खेल है, युवाओं को खेल के प्रति आगे आने चाहिए। खेल से खिलाड़ियो में शरीरिक बौद्धिक विकास होता।

जबकि उपविजेता टीम के कप्तान को कृष्णमोहन यादव ने प्रदान किये। फाइनल मैच में जीवछपुर के कप्तान जीवन बेसरा की टीम ने काफी संघर्ष के बाद आखरी 2 मिनट में गोल कर कुशाहा बनमनखी पर जीत दर्ज करते हुए 2-1 से पराजित कर सील्ड पर कब्जा किया। वही कुशाहा टीम के कप्तान संजय कुमार के नेतृत्व में टीम के खिलाड़ियों ने काफी संघर्ष किया। दोनों टीम के गोलकीपर की भूमिका निभारहे कुशाहा टीम के गोलकीपर राजकुमार मुर्मू एवं जीवछपुर के गोलकीपर जीवन बेसरा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। जीवछपुर टीम के खिलाड़ियों ने 2 गोल कर 2-1 से कुशाहा को संघर्षपूर्ण मुकाबला में जीत दर्ज कर लिया। निर्णायक भूमिका निभा रहे परिमल यादव, लाइन मेन की भूमिका दिलीप जायसवाल, विकास कुमार ने निभाया जबकि कॉमेंट्री रौशन कुमार द्वारा किया गया।

मौके पर रवि कुमार सिंह, जदूय प्रखंड अध्यक्ष संजय ग़ांधी, लोजद प्रखंड अध्यक्ष रतन यादव, विजो झा, शिक्षक कृष्णमोहन यादव उपेंद्र मंडल, मुमताज आलम, अनमोल यादव सहित मुख्य रूप से सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।


Spread the news