11 लाख 79 हजार 6 सौ पचास रु की लागत से गली नाली निर्माण ♦ कार्य के 15 दिन बाद ही हुआ बुरी तरह ध्वस्त ♦ सड़क बन गई है जानलेवा ♦ सड़क पर वाहन चलने पर हो सकती है दुर्घटना ♦ जा सकती है लोगों की जान ♦ ग्रामीणों में पनपते आक्रोश को देख बीडीओ ने लिया संज्ञान ♦ ध्वस्त गली नाली का मरम्मत कार्य करने का दिया आदेश ♦ वार्ड क्रियान्यवन प्रबंधन समिति सचिव और वार्ड सदस्य को फटकार लगाते हुए तत्काल राशि निकासी पर लगाया रोक

संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा