मधेपुरा : DM और SP ने सभी राजनितिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दी गई कई अहम् जानकारी

Sark International School
Spread the news

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा: समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को  जिलाधिकारी  नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की गई, जिसमें ईवीएम स्ट्रांग रूम एवं सीलिंग के विषय में जानकारी दी गई।

ईवीएम कोषांग प्रभारी पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ईवीएम से संबंधित सभी प्रक्रिया प्रथम रेंडमाइजेशन, द्वितीय रेंडमाइजेशन एवं मतगणना सभी प्रक्रिया टीपी कॉलेज मधेपुरा से ही संपन्न होगी। वहीँ नामांकन के विषय में उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।  निर्वाचन में होने वाले व्यय से संबंधित जानकारी वरीय कोषागार पदाधिकारी अनिल कुमार एवं राज्य कर संयुक्त आयुक्त विपिन कुमार झा के द्वारा जानकारी दी गई। जबकि सिंगल विंडो सिस्टम के बारे में गोपाल कुमार भूमि सुधार उप समाहर्ता मधेपुरा के द्वारा सभी राजनीतिक पार्टियों को अवगत कराया गया।

मौके पर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, अपर समाहर्ता उपेंद्र कुमार, लोक शिकायत निवारण शिव कुमार शैव एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School