दरभंगा : बाजितपुर में मघ निषेध छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने गोसाई घर से 69 बोतल के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार

Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : होली का त्योहार नजदीक आ रहा है लोग कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने की लालच में शराब की बिक्री दिन प्रतिदिन अधिक बढती जा रही है। लोगो ने शराब बेचने में अपने आप को पुरी तरह झोक दिया। तभी तो एक के बाद थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहो से शराब बरामद किया जा रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन भी इन सभी शराब कारोबारी को नकेल कसने के लिए पुरी तरह तैयार है।

ताजा मामला सोमवार को बाजितपुर सहायक थाना क्षेत्र के बाजितपुर गाँव निवासी स्वर्गीय राम विलास मंडल के पुत्र लाल बाबू मंडल के गोसाई घर से विदेशी शराब के साथ को गिरफ्तार किया है।

सहायक थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार अमर ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश के आलोक में विशेष मघ निषेध छापेमारी अभियान के तहत सहायक थाना गस्ती दल प्रभारी इसरत खान, चिरंजीवी तिवारी एव शस्त्र बल के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर करीब 04 बजे सुबह छापेमारी के दौरान गोसाई घर से रायल स्टेग के 375 एमएल के 15 बोतल, इसी बांड के 180 एमएल के 36 बोतल, इम्प्रेरियल ब्लू के 375 एमएल के 18 बोतल के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। बरामदी के पश्चात मनीगाछी थाना, बाजितपुर सहायक थाना काण्ड संख्या 44/19 दर्ज कर लाल बाबू मंडल को न्यायालय के लिए दरभंगा भेज दिया गया है।


Spread the news