मधेपुरा/बिहार : सोमवार को जिले के आरार ओपी अंतर्गत महुआ, वार्ड 9 निवासी 60 वर्षीय हलदर यादव नामक वृद्ध व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार हलदर यादव मधेपुरा में अपने रिश्तेदार मुरलीगंज के राजनिगोट निवासी आनंद कुमार को जमीन रजिस्ट्री करने आ रहे थे। जैसे ही जानकी बस से हलदर यादव कॉर्ट के समीप उतरे उसी दौरान जानकी बस (नंबर बीआर 11 t 8123) के ड्राइवर बस को आगे बढ़ा दिया और हलदर यादव का दायाँ पैर को कुचले हुए निकल गया । जमीन रजिस्ट्री के लिए साथ आये रिश्तेदार द्वारा घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहाँ डोक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि वृद्ध व्यक्ति के शरीर से खून काफी बह गया था जिसका कारण उनकी मौत हो गई । उधर घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल । मृतक के भाई जनार्दन ने बताया कि हलदर यादव पेशे से किसान थे, हलदर को दो पुत्री है जो अविवाहित है और एक पुत्र अभय यादव जो जिला अररिया के समाहरणालय में कार्यरत है ।