कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड थाना परिसर में शनिवार को जनता दरवाबर आयोजित किया गया । सीओ जयप्रकाश राय,थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के मौजूदगी में जनता दरबार मे पहुँचे फरयादी के मामले को देखा गया जिसमें ज्यादा मामला जमीन संबंधित था।
सीओ ने दोनों पक्ष के कागजात बारीकी से अवलोकन किया। जमीन से संबंधित 4 मामले को दिखा गया। जिसमें 4 मामले में वादी को सूचना निर्गत की कार्रवाई के निर्देश दिया। सीओ जयप्रकाश राय ने बताया 5 आवेदन प्राप्त किया गया। जिसमें 4 फरयादी के कागजात का अवलोकन कर मामले में कार्यवाही के निर्देश दिया गया। बाकी एक फरयादी के मामले का निष्पादन किया है।
मौके पर एसआई कमलेश प्रसाद, बीरेंद्र प्रसाद, पीएलवी अंचल कर्मी सहीत दर्जनों फरयादी मौजूद थे।