दरभंगा/बिहार : होली स्पेशल पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम की शुरूआत दरभंगा रेलवे स्टेशन पर स्टेशन सुपरिटेंडेंट अशोक कुमार सिंह, डीआइओ डा. ए. के मिश्रा के द्वारा नवजात शिशु को पोलियो खुराक पिलाकर की गई। यह कार्यक्रम 16.03.19 से 22.0319 तक चलाई जाएगी।
इस कार्यक्रम में 25 टीम पांच पर्यवेक्षक को लगाया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश बाहर से आने वाले सभी 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाना है। यह कार्यक्रम दरभंगा रेलवे स्टेशन, लहेरियासराय रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में चलाया जाएगा। हमारे पड़ोसी देशों अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान में पोलियो का संक्रमण जारी है।
ज्ञात हो कि जब तक पोलियो का संक्रमण जारी है। राज्य में पोलियो वायरस पुन: आने का खतरा बना हुआ है। इस खतरे से बचाव हेतु बाहर से आने वाले सभी 5 वर्ष तक बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाएगी। दिनांक 7 अप्रैल 19 से राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के तहत पूरे बिहार में पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। होली स्पेशल अभियान में 5000 बच्चों को लक्ष्य रखा गया है एवं राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मैं 650000 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम में एसएमओ डा. बस्वराज, एसएमसी यूनिसेफ शशिकान्त सिंह, डॉ नवल किशोर, बीएमसी गणेश, आचार्य मोहन कुमार, प्रवीण कुमार, राजकुमार लाल, मॉनिटर राजीव कुमार खुद्दार आदि उपस्थित थे।