दरभंगा : मिथिला विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के सम्मेलन में शिक्षक संघ के नए कार्यकारिणी का हुआ गठन

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का दो दिवसीय सम्मेलन आज मिल्लत कॉलेज में समाप्त हुआ। जिसमें डॉक्टर राजकुमार शाह अध्यक्ष, डॉक्टर कन्हैया झा महासचिव, डॉक्टर इंसान अली कोषाध्यक्ष और कार्यालय सचिव के पद पर मुदस्सिर हसन भट्ट निर्वाचित हुए। इसके साथ ही डॉ देवेंद्र चौधरी उपाध्यक्ष, डॉक्टर एसएन तिवारी उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुशील कुमार, डॉक्टर संजय झा, हरेंद्र मोहन सचिव के रूप में निर्वाचित हुए।

कार्यकारिणी के अन्य निर्वाचित सदस्यों में डॉ हेमंत कुमार झा, डॉक्टर अवधेश प्रसाद यादव, प्रोफेसर एस के शर्मा, डॉ रीता चौहान, डॉ रश्मि शिखा, प्रोफेसर विजय पासवान, डॉ विमल कुमार आदि के नाम प्रमुख है। कार्यकारिणी के कुल 33 सदस्यों का चयन किया गया। निर्वाचन सत्र में विभिन्न महाविद्यालयों से आए लगभग 200 प्रतिनिधियों एवं पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।

पूरे चुनाव प्रक्रिया का संचालन FUTAB के पूर्व महासचिव प्रोफेसर विजेंद्र प्रसाद सिंह AIFUCTO के महासचिव डॉ अरुण कुमार AIFUCTO के क्षेत्रीय सचिव डॉ अशोक कुमार सिंह LNMUTA के उपाध्यक्ष डॉ रमेश झा तथा LNMUTA के संरक्षक प्रोफेसर अमरेश शांडिल्य ने किया। इस सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए मिल्लत कॉलेज के परिवार के सभी सदस्य ने पुरज़ोर मेहनत किया।

मुख्य रूप से अल्ताफ उल हक, श्री हेमंत कुमार झा, डॉ रिजवान, डॉक्टर इंसान अली, डॉक्टर मुदस्सिर हसन भट्ट, डॉक्टर मोहित ठाकुर, डॉक्टर अयाज अहमद, डॉक्टर अताउल रहमान, डॉ महेश चंद्र मिश्र, डॉक्टर सियाराम, मुस्तफा कमाल अंसारी, डॉक्टर सोनी शर्मा, प्रोफेसर शहनाज बेगम की मेहनत काबिले तारीफ थी। दूसरी ओर प्रीति पीटर्स नंदकिशोर मेहरा मोहम्मद कलीम अहमद एवं कॉलेज परिवार के चतुर्थ कर्मचारीगण प्रोग्राम में दिन रात लगे रहे। मिल्लत कॉलेज का इतिहास भी बचा रहा कि यहां स्टूडेंट यूनियन बिना मुकाबला होता है और आज फिर एलएनमोटा का चुनाव भी बिना मुकाबला अमल में आया। ये मिल्लत कॉलेज का असर है कि जहां सब मिलकर फैसला लेते हैं। आखिर में उन्होंने प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह के बारे में कहा उनका नाम न लेना बड़ी नाइंसाफी होगी उन्होंने प्रधानाचार्य होते हुए हम लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर काम में साथ दिया। उन्होंने आशा जताई के जो नुमाइंदे चुन करके आए हैं वह शिक्षकों के हित में जो भी काम होगा बड़ी ईमानदारी के साथ आगे तक ले जाएंगे।

प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह ने अपने सभी कॉलेज शिक्षक एवं शिक्षक कर्मचारी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया के कॉलेज परिवार ने कॉलेज की मर्यादा हेतु बड़ी मेहनत किया।


Spread the news
Sark International School