BNMU, मधेपुरा : यूजीसी भेजा गया छ: शिक्षकों का नाम

Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के हेतु आयोजित होने वाले उन्मुखीकरण कार्यक्रमों में विषय विशेषज्ञ के रूप में भाग लेन के लिए बीएनएमयू के छ: शिक्षकों का नाम प्रस्तावित किया गया है।

इस बावत कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय के निर्देशानुसार कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार ने अपर सचिव, यूजीसी को पत्र भेजा है।

पत्र में तीन वरिष्ठ प्राध्यापकों का नाम शिक्षक उन्मुखीकरण के लिए प्रस्तावित किया गया है। ये हैं-

१. डाॅ. नरेन्द्र श्रीवास्तव : जो संप्रति विश्वविद्यालय जंतु विज्ञान विभाग में प्रोफेसर हैं और डीएसडबल्यू, कुलसचिव आदि कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। इनकी चार पुस्तकें और बीस शोध-पत्र प्रकाशित हैं।

२. डाॅ. एम. आई. रहमान : जो संप्रति विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विज्ञान विभाग में प्रोफेसर हैं और उप कुलसचिव अकादमिक के पद पर कार्यरत हैं। इनके तीस शोध-पत्र प्रकाशित हैं और इन्होंने कई सेमिनार के विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता की है।

३. डाॅ. नरेश कुमार :  जो संप्रति विश्वविद्यालय रसायनशास्त्र विभाग में प्रोफेसर और बीएनमुस्टा के महासचिव भी हैं। इनकी दो पुस्तकें एवं पंद्रह शोध-पत्र प्रकाशित हैं और इन्होंने कई सेमिनार के विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता की है।

विद्यार्थियों के लिए आयोजित होने वाले इंडक्शन प्रोग्राम के लिए तीन युवा शिक्षकों का नाम प्रस्तावित किया गया है।

१. डाॅ. शंकर कुमार मिश्र : जो विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर एवं संयुक्त सचिव क्रीड़ा एवं संस्कृति परिषद् के पद पर कार्यरत हैं। इनकी तीन पुस्तकें और चौदह आलेख प्रकाशित हो चुके हैं।

२. डाॅ. सुधांशु शेखर : जो संप्रति विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और जनसंपर्क पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। इनकी दो लिखत एवं तीस शोध-पत्र प्रकाशित हैं और इन्होंने कई सेमिनार के विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता की है।

३. डाॅ. अमित विश्वकर्मा : जो संप्रति विश्वविद्यालय भूगोल विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। इनके इन्होंने कई सेमिनार एवं कांफ्रेंस में अपने शोध-पत्र प्रस्तुत किया है।


Spread the news