दरभंगा/बिहार : दरभंगा ज़िला में खोजी कुत्ता के आगमन से अब शराब का सेवन करने से लेकर कारोबारियों तक के लिए मुसीबत खरा हो गया है। होली पर्व को लेकर शराब कारोबारियों एवं उसके सेवन करने वालों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ते का सहारा लेना शुरू किया है। परिणाम स्वरूप घर में पीने के लिए छिपाकर रखे गये 1 से 2 बोतल शराब भी पुलिस के पकड़ में आ रही है।
गुरूवार को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर, लक्ष्मीपुर के रहने वाले सुधीर कुमार के घर से पुलिस ने खोजी कुत्ते के सहारे छापामारी कर विदेशी शराब के 7 बोतल एवं बीयर की 8 बोतलें बरामद किया है। पिछले एक हप्ते से खोजी कुत्ता के सहारे अलग-अलग जगहों से शराब की बड़ी खेप पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।