दरभंगा/बिहार : दरभंगा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में नकली सामान बेचे जाने की सूचना सूत्रों के माध्यम से लगातार मिलती रहती है। ग्रामीण क्षेत्रो में भी ये काम धरल्ले से हो रहा है। लेकिन शहर में आज लहेरियासराय थाने की पुलिस ने एक दुकान में छापामारी कर बड़ी मात्रा में चिप्स, सोयाबीन व नकली अगरबत्ती समेत कई सामान बरामद किया।
पुलिस सूत्रो के अनुसार लहेरियासराय थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर के निकट मुस्कान जेनरल स्टोर पर छापामारी कर बड़ी मात्रा में नकली सामान बरामद किया गया। वहीं दुकानदार कमलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में कंपनी के डिस्ट्रीब्युटर ने लहेरियासराय थाने में शिकायत की थी कि बाजार में नकली सामान बेचा जा रहा है। वैसे जिले में अन्य कई और जगहों पर नकली सामान बेचे जा रहे हैं। यहां तक के हुबहू रेपर में खाने पीने के सामानों को रखकर बेचा जा रहा है।
इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि अगर शिकायत मिलती है तो कारवाई की जाएगी।