दरभंगा : दो अलग अलग जगहों पर हुए अग्निकांड में लाखों की क्षति, प्रशासन द्वारा सहायता राशि मिली

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा जिला में अग्निकांडों का सिलसिला आज भी जारी रहा। आत दो अलग अलग जगहों पर अगलगी की घटना में बड़े पैमाने पर संपत्ति की क्षति हुई है।

पहली घटना हनुमाननगर प्रखंड अंतर्गत मोरो थाना क्षेत्र के पटोरी गांव में हुई जहाँ 9 घर जलकर राख हो गये। अग्निकांड पर काबू पाने में लोगों ने पम्पसेट का उपयोग किया। अग्निकांड के सभी पीड़ित बेघर हो कर खुले आकाश के नीचे रह रहे है। जब तक अग्निशमन दस्ता पहुंचा। उससे पहले ग्रामीण ने आग पर काबू पा लिया गया था। इस अग्निकांड में एक भैंस भी झुलस गई है।

अचंलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों के बीच 9800 रूपये की दर से लोगों को सहायता राशि उपलब्ध कराया। दूसरी घटना बहादुरपुर प्रखंड के बसतपुर में हुई जहाँ तीन घरों में आग लग गई। जिसमें एक बाइक, दो साईकिल, पम्पिंगसेट सहित लाखों का क्षति हुआ। मौके पर अंचलाधिकारी ने पहुंच कर पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन नियम के तहत 9800 रूपये का चेक एवं पॉलीथीन सीट उपलब्ध कराया है।

यहां उपेन्द्र यादव, बलाधर यादव और उमाधर यादव का घर जला है। माले के प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने की मांग की है।


Spread the news
Sark International School