किशनगंज : बेहतर कार्य करनेवाले पुलिस पदाधिकारी होंगे पुरस्कृत 

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : दिये गये लक्ष्यों के अनुरुप 214 कांडों की अपेक्षा 253 कांडों को निष्पादित किये जाने पर एस डी पी ओ किशनगंज को मिलेगा प्रशस्ति-पत्र, जिसके साथ अंचल निरीक्षक ठाकुर एवं बहादुरगंज को भी एक एक सु सेवांक से पुरस्कृत किया जाएगा, साथ ही पांच से अधिक कांडों के अनुसंधानक पुलिस पदाधिकारी भी सु सेवांक से पुरस्कृत होंगे ।

उक्त घोषणा किशनगंज के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने माह फरवरी ’19 की मासिक अपराध समीक्षा बैठक में की है । जैसा कि पुलिस अधीक्षक किशनगंज ने इस जिले में योगदान के बाद हीं कांडों के ससमय निष्पादन को लेकर पुरस्कार देने की घोषनाऐं की थी । जिसे किशनगंज पुलिस के अथक परिश्रम से आज पुरष्कारों पर अपना कब्जा जमाते देखे जा सकते हैं । जबकि अगले माह लंबित कांडों के निष्पादन के लक्ष्य को बढ़ाकर डेढ़गुणा किया गया है । वहीँ अंचल निरीक्षक किशनगंज द्वारा 335 वारंट, 74 कुर्कियों और छःनीलाम पत्र वादों को निष्पादित करते हुए एक सु सेवांक पाने के हकदार बने हैं, जिसका उल्लेख आज जारी जिला पुलिस मुख्यालय के प्रेस विज्ञप्ति में किया गया है । जिसे किशनगंज एस पी के द्वारा सराहनीय मानते हुए इस पर स्वीकृति की मुहर लगायी है ।

वहीं विभिन्न शीर्षों से वसूले गये दंडशुल्क की राशियों में इजाफा कराते किशनगंज थाना ने सबसे अधिक 5,61,900 रु. तो गलगलिया ने इस का पीछा करते कुल 5,10,500 रु.की वसूली की है । वहीं सुखानी थाना ने 2,79,700रु., तो ठाकुरगंज थाना ने 1,17,800 बहादुरगंज थाना ने 94,400, पौआखाली ने 75,900, एवं कुर्लीकोट ने 43,400रु.वसूले । इस प्रकार कुल 65ओवर लोडेड वाहनों से कुल 16,85,600 की रिकार्ड वसूली कर विभिन्न थानाओं ने जहां ओवर लोडेड रैकेटों की नाकों में नकेल कसा है । वहीं उक्त रकम सरकारी खजाने को बढ़ाने में एक अहम भूमिका निभाई है । जबकि किशनगंज पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उलंघन के मामले में कुल 135 जांच के क्रम में कुल 51,000 रु.की वसूली को जारी रखते हुए बिना हेलमेट के 935 दोपहिया वाहनों से कुल 1,63,300 रु.की वसूली कर सरकारी खजाने में इजा़फा दर्ज कराया है । वहीं बरामदगी मामलों में देशी शराब 94,600 मि.ली., 16,365 .575 ली.विदेशी शराबों को जब्त’ करते हुए 34 उत्पाद एवं मद्धनिषेध अधि.के कांडों से जुड़े 53 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर, न्यायिक हिरासत में भेजा है ।

बताते चलें कि शराब जब्ती के क्रम में तीन ट्रकों, एक पिकअप वेन , छः मोटर साईकिलें एवं एक साईकिल को भी जब्त किया है । वहीं आर्म्स एक्ट के दो कांडों में दो संलिप्तों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता पाई है । जहाँ से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 16 जिंदा कारतूसों सहित छः मिस फायर गोली और एक खोखा भी बरामद करने में सफलता पाई है ।

गौरतलब है कि मवेशी तस्करियों को लेकर पुलिस अधीक्षक के कड़े  तेवर ने रंग दिखाया है और इनके सफल नेतृत्व में किशनगंज पुलिस ने कुल 137 मवेशियों को जब्त करते हुए दो संलिप्तों को सलाखों के पीछे भेजा है । वहीं तस्करी के लिए प्रत्युक्त छोटी बड़ी 12वाहनों की जब्ती सहित भा.जाली नोट 13,900, अफीम 600ग्राम तथा गांजा 5.750 ग्राम की जप्ती करते किशनगंज पुलिस ने हर एक क्षेत्रों में अपनी सफलता के झंडे फहरा दिये है ।


Spread the news
Sark International School