सारण : रसूलपुर की बेटी बनी दरोगा, माता-पिता सहित जिले का किया नाम रौशन

Spread the news

गोपाल सहनी
ब्यूरो, सारण

सारण/बिहार : स्थानीय रसूलपुर गांव की बेटी मंजूला ने अपने प्रथम प्रयास में ही दरोगा बन क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
प्रसिद्ध कथावाचक व शिक्षक स्व. सूर्यनारायण मिश्रा उर्फ बच्चा बाबा की पौत्री मंजूला को मिली सफलता का श्रेय अपने पिता पोस्ट मास्टर अरूण कुमार मिश्रा व  माता राजरानी मिश्रा तथा कोचिंग संचालक संतोष पाण्डेय को देते हुये मंजूला कहती है कि आत्मा विश्वास हो तो मंजिल मिल ही जायेगी। उसे आशा ही नहीं बल्कि पुरा विश्वास था कि माता-पिता, गुरूजन और उसकी मेहनत से जरूर सफलता मिलेगी।
 मंजूला कुमारी के इकलौते भाई व रिकार्डिस्ट पिंटू मिश्रा कहते हैं  सबसे छोटी बहन मंजूला के इस कामयाबी पर हमारा परिवार ही नहीं बल्कि पूरा गांव गौरवान्वित महसूस कर रहा है। मैट्रिक से लेकर स्नातक तक प्रथम श्रेणी से पास होने वाली मंजूला मैट्रिक आर एन हाई स्कूल योगिया, इंटर एसटीडी कॉलेज घुरापाली, और गणित में स्नातक रामजयपाल कॉलेज छपरा से की हैं। शुरू से ही मेधावी रहीं मंजूला के दादा एक उच्च कोटि के कथा वाचक और शिक्षक थे। तीन बहनों में सबसे छोटी  है मंजूला 


Spread the news