मधेपुरा : सिंघेश्वर महोत्सव में सृजन दर्पण के कलाकारों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : सिंघेश्वर महोत्सव में सृजन दर्पण के कलाकारों ने पुष्पा कुमारी के निर्देशन में होली खेले मसाने में बेहतरीन नाटिका प्रस्तुत कर समां बाँध दिया। मुख्य अभिनय युवा रंगकर्मी बिकास कुमार ने किया।

भगवान शिव की नगरी में महादेव के उल्लासमय होली से लोग आनंदित हुए। समशान की उदासी में उल्लास का रंग घोलने का संदेश रंगकर्मियों ने दिया। अभिनय के समय की शांति और समाप्ति पर ताली की गड़गड़ाहट ने मौजूद दर्शकों के दिल की बात कह दी। कुछ देर लगा जैसे भगवान शिव के साथ नैराश्य और उल्लास मंच पर साकार रूप में उपस्थित हो गए हो। एक तरफ होली जैसा उत्सव धर्मी त्योहार दूसरी ओर मरघट जैसा बीभत्स स्थल लेकिन हमारी संस्कृति में शिव है कि दोनों का बेहतर सामंजस्य करते हैं। भय भक्ति और आनंद की एक साथ अनुभूति ने लोगों को विभोर कर दिया तरह तरह के पोशाकों में सजे कलाकारों ने हर एक पात्रो को जीवंत कर दिया।

 इसमें सत्यम कुमार, निखिल कुमार, सुमन कुमार, राहुल कुमार, विवेक कुमार, अंजली कुमारी, रूपा कुमारी, राखी कुमारी, रितिका कुमारी, पुष्पा कुमारी ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

प्रस्तुति को सफल बनाने में सृजन दर्पण के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश ओम, ई.आर. मुकेश कुमार, सुशील कुमार ने अहम भूमिका निभाई।


Spread the news