मुज़फ़्फ़रपुर/बिहार : नगर थाना क्षेत्र के टावर चौक के समीप तीन महिला चोर के द्वारा नगद रुपया और चैन छिनतई की वारदात को अंजाम दिया गया, घटना को अंजाम देते देख वहां मौजूद लोगों ने उक्त तीनों महिला चोर को घेर लिया लेकिन इस दौरान लोगो को धक्का देकर दो महिला चोर फ़रार होने में कामयाब रही जबकि एक महिला चोर को लोगो ने जमकर पिटाई कर दी।
चोरी का शिकार हुई पीड़ित महिला ने बताया कि वो अपना काम कर ऑटो से घर लौट रही थी, इसी क्रम में तीन महिला चोर गला में चैन व पर्स पर हाथ साफ करना शुरू कर दी और जब पीड़ित महिला ने इसका विरोध किया तो तीनों महिला चोर ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी, जब स्थानीय लोग इकट्ठा हुए तो उसमें से दो महिला चोर फरार हो गयी वही एक पकड़ी गई जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पकड़ी गए महिला चोर की पहचान कुढ़नी थाना क्षेत्र के केरवा निवासी रिकेश कुमार का पत्नी बबिता कुमारी के रूप में हुई है।