सात चरणों में होंगे आम चुनाव : 23 मई को कराई जाएगी मतगणना, देश में आदर्श आचार संहिता लागू

Sark International School
Spread the news

रजिउर रहमान
प्रधान संपादक

मधेपुरा में तीसरे चरण के दौरान 23 अप्रैल को पडेंगे वोट 

बिहार : 17 वीं लोकसभा के गठन के लिए आम चुनाव 2019 की तारीखें तय कर दी गई है ।इसके साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। मतदान की प्रक्रिया 11 अप्रैल से 19 मई तक कुल 7 चरणों में सम्पन्न होगी। मतगणना 23 मई को कराई जाएगी । बिहार में सभी सात चरणों में मतदान कराए जाएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज रविवार की शाम चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए बताया कि वर्तमान सरकार का कार्यकाल आगामी 03 जून 2019 को समाप्त हो रहा है । इसलिए ससमय नई लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं । इस चुनाव में कुल 90 करोड भारतीय मतदाता 10 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करें , जिसमें डेढ करोड़ नए मतदाता शामिल हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त श्री अरोड़ा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर चुनाव होंगे।तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर चुनाव होंगे।चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर चुनाव होंगे। पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर चुनाव होंगे।छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होंगे।सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होंगे।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव पर राज्य सरकार और गृह मंत्रालय से चर्चा की गई है। वहां फिलहाल विधानसभा चुनाव नहीं होंगे। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होंगे। इन राज्यों में ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। बिहार में सभी सात चरणों में मतदान कराए जाएंगे। जिसका विवरण इस प्रकार है-

प्रथम चरण

अधिसूचना की तिथि – 18 मार्च 2019
मतदान की तिथि – 11अप्रैल 2019
मतगणना की तिथि- 23 मई 2019
लोकसभा क्षेत्र की संख्या -04
लोकसभा क्षेत्र का नाम – औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई ।

द्वितीय चरण

अधिसूचना की तिथि – 19 मार्च 2019
मतदान की तिथि – 18अप्रैल 2019
मतगणना की तिथि- 23 मई 2019
लोकसभा क्षेत्र की संख्या -05
लोकसभा क्षेत्र का नाम- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया,भागलपुर और बांका।

तृतीय चरण

अधिसूचना की तिथि – 28 मार्च 2019
मतदान की तिथि – 23अप्रैल 2019
मतगणना की तिथि- 23 मई 2019
लोकसभा क्षेत्र की संख्या -05
लोकसभा क्षेत्र का नाम- झंझारपुर,सुपौल,अररिया,मधेपुरा और खगड़िया।

चौथा चरण

अधिसूचना की तिथि-02 अप्रैल 2019
मतदान की तिथि – 29अप्रैल 2019
मतगणना की तिथि- 23 मई 2019
लोकसभा क्षेत्र की संख्या -05
लोकसभा क्षेत्र का नाम-दरभंगा,उजियारपुर,संसतीपुर,बेगूसराय और मुंगेर।

पांचवां चरण

अधिसूचना की तिथि-10 अप्रैल 2019
मतदान की तिथि – 06 मई 2019
मतगणना की तिथि- 23 मई 2019
लोकसभा क्षेत्र की संख्या -05
लोकसभा क्षेत्र का नाम- सीतामढ़ी,मधुबनी, मुजफ्फरपुर,सारण और हाजीपुर।

छठा चरण

अधिसूचना की तिथि- 16 अप्रैल 2019
मतदान की तिथि – 12 मई 2019
मतगणना की तिथि- 23 मई 2019
लोकसभा क्षेत्र की संख्या -08
लोकसभा क्षेत्र का नाम- वाल्मीकिनगर,पूर्वी चंपारण,पश्चिमी चंपारण,शिवहर,वैशाली,गोपालगंज, महराजगंज और सिवान।

सातवां चरण

अधिसूचना की तिथि-22 अप्रैल 2019
मतदान की तिथि – 19 मई 2019
मतगणना की तिथि- 23 मई 2019
लोकसभा क्षेत्र की संख्या -08
लोकसभा क्षेत्र का नाम- नालंदा,पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, काराकाट, जहानाबाद, बक्सर और सासाराम ।

बहरहाल आमचुनाव का शिड्यूल जारी होते ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है । इससे नेताओं के बेवजह के आरोप – प्रत्यारोप पर लगाम लग चुका है । लिहाजा मतगणना तक आमलोग सकून से लोकतंत्र के महापर्व चुनाव का आनंद ले सकेंगे ।


Spread the news
Sark International School