दरभंगा : भारत बंद का रहा मिलाजुला असर, सड़क व रेल यातायात हुआ प्रभावित

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : राजद सहित कई दलों और संगठनों का आज भारत बन्द का मिला जुला असर रहा। 13 बिन्दु आरक्षण रोस्टर के खिलाफ और 200 प्वाइंट रोस्टर के लिए अध्यादेश लाने को लेकर विपक्षी दलों के भारत बंद का दरभंगा में मुख्य रूप से सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ा। वैसे दुकानें आम दिनों की तरह शहरी क्षेत्र में खुली रही। एक ओर जहां राजद ने सड़क मार्ग को निशाने पर रखा।

वहीं आइसा और इनौस के कार्यकर्ताओं ने दरभंगा जंक्शन के निकट रेल मार्ग को बाधित किया। मांगो के समर्थन में खेग्रामस ने प्रखंडों पर प्रदर्शन किया। वहीं जन अधिकार पार्टी छात्र परिषद् ने मोटरसाइकिल जुलुस निकाल कर विश्वविाद्यालय को बंद कराने का प्रयास किया। राजद के कार्यकर्ताओं ने पंचायत से जिला मुख्यालय तक सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शित किया।

जिला मुख्यालय में लहेरियासराय टॉवर पर राजद कार्यकर्ता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन करते नजर आये। इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री मो.अली अशरफ फातमी ने आरोप लगाया कि केन्द्र की मोदी सरकार ने बड़ी चतुराई से 200 बिन्दु आरक्षण रोस्टर को समाप्त कर 13 बिन्दु रोस्टर को लागू किया है।

इस मौके पर सुनिती रंजन दास, गुलाम हुसैन चीना, प्रकाश कुमार ज्योति, राशीद जमाल, राजा पासवान, रामचंद्र यादव, गायत्री देवी, मो. कलाम, सुभाष पासवान नीलम पासवान, डॉ. संतोष गोस्वामी, महेन्द्र यादव, सफदर इमाम आदि उपस्थित थे।

वहीं दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य पथ को तारालाही के पास उमेश राय के नेतृत्व में घंटों जाम किया गया। आइसा इनौस के प्रिन्स राज, विशाल मांझी, मयंक कुमार यादव, गजेन्द्र नारायण शर्मा, केशरी कुमार यादव, डॉ. संतोष कुमार यादव, बैजू बावड़ा, गंगा यादव आदि ने जानकी एक्सप्रेस को लगभग आधे घंटे तक रोका। खेग्रामस के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड पर प्रदर्शन कर स्मारपत्र सौंपा।

वहीं जन अधिकार पार्टी के आंदोलन का नेतृत्व कुणाल पांडेय, अंकित आनंद, मोहन यादव, प्रकाश सिंह, तौफिक खां, अब्दुल अतीत, कासिफ इकबाल, अभिनव कुमार, मरयम कलीम आदि कर रहे थे। हायाघाट के चन्दनपट्टी चौक पर शमशाद रिज़वी राजद प्रखण्ड अध्यक्ष हायाघाट, शाकिर अंसारी, जहांगीर आलम, शकील अंसारी, इनज़मामूल हक, राजेश पासवान, मुन्ना खान, सूरज पासवान, अजेश पासवान, इरफान आलम, बंकू राम, संपित राम, अनिल पासवान, दीपक कुमार, राम कुमार, ललन यादव, राजू यादव एवं सैकड़ों राजद एवम भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण भारत बंद में भाग लिया।

हायाघाट प्रखण्ड अंतर्गत अनार कोठी पावर ग्रिड के पास लहेरियासराय बहेड़ी मुख्य सड़क को राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखण्ड अध्य्क्ष शमशाद रिज़वी की अगुआई में पूर्ण रूपेण बन्द किया।


Spread the news
Sark International School