दरभंगा : विषेश छापेमारी अभियान में मनीगाछी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तीन बदमाश को किया गिरफ्तार भेजे गये जेल

Sark International School
Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : सोमवार की देर रात की गई विशेष छापेमारी अभियान में तीन बदमाश को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बेहतरीन अंदाज में बाजितपुर सहायक थाना एव मनीगाछी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारपीट, छीन छपटी, चलते राहगीर के साथ मारपीट, रंगदारी मांगने की घटना 15 जनवरी को चनौर पंचायत स्थित जगन्नाथ पेट्रौल पंप लूट काण्ड व मनीगाछी थाना में दर्ज काण्ड संख्या 261/18, 23/19, 24/19, 09/19 के मुख्य आरोपी चकचिन्तामणीपुर गाँव निवासी कौशलेंद्र कुमार यादव को दरभंगा वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम के आदेशानुसार विशेष छापेमारी अभियान के तहत विधिपुर गंज नितेश कुमार यादव, कपिल कुमार यादव सहित तीनो बदमाश को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है।

बाजितपुर पंचायत के वार्ड 09 नरायणा मुसहरी (महादलित) टोल में एक महादलित परिवार के घर में घुसकर बुरी नियत से सो रहे कपिन्द्र सदाय की भाभी एव बालिग भतीजी के साथ गाली गलौज वह मारपीट की घटना थाना में काण्ड संख्या 23/19 दर्ज है। कुमरेन्द्र कुमार कुमर मोटरसाइकिल से जतूका गाँव से अपने घर चकचिन्तामणीपुर वापस आ रहा था उसी गाँव में सड़क पर पहले से घात लगाकर खड़े जब नजदीक आया तो कमर से पिस्टल सटा कर मोटरसाइकिल रोक दिया और गाली गलौज वह गला में गमछा लगाकर जमीन पर गिरा कर जान से मारने की नीयत से मारपीट की भी घटना 24/19 दर्ज है।

पुलिस सूत्र की जानकारी के अनुसार काण्ड संख्या 261/18 के आरोपी के खिलाफ बेनीपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उमेश्रर चौधरी के द्वारा जाँच मेें काण्ड को सत्य पाये हुऐ आरोपी को एक सप्ताह के अन्दर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन पुलिस आरोपी को पकड़ने में सफल नही हो पा रहा था जबकि एक के बाद एक घटनाओ में अभियुक्त का नाम आ रहा था। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि विभिन्न काण्ड में संलिप्त आरोपी को पकड़ने के लिए गठित टीम के द्वारा पकड़े जानी की पुष्टि की है एव तीनो बदमाश को दरभंगा जेल भेज दिया गया है।


Spread the news
Sark International School