वैशाली : बीएसएसडी, 10+2 गर्ल्स विद्यालय में  शिक्षक और अभिभावकों की बैठक

Spread the news

मो0 नदीम रब्बानी की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : वैशाली जिला अंतर्गत जन्दाहा प्रखंड क्षेत्र अंधडाबड़ चौक स्थित के बीएसएसडी (10+2)गर्ल्स विद्यालय, के सभागार में परसन पोषण पथ, शिक्षाप्रेमी-सज्जन एवं अभिभावकों के साथ विशेष बैठक की गई । बैठक में नारी शिक्षा को अनुशासन और सही दिशाधारा में संचालित करने की नीति निर्धारण की गई तथा नीतियों को क्रियान्वित करने के कार्यसमीति गठित की गई । साथ हीं निगरानी समीति का भी गठन किया गया ।

निदेशक सुनील कुमार ने बताया कि सभा में लोगों ने बेहतरीन विचार और योजनाऐं रखीं जो विद्यालय शिक्षा के नीति निर्धारण में बहुमूल्य साबित हुए, और कार्यसमीति एवं निगरानी समीति के गठन में भी सबकी भूमिका सुनिश्चित की गई ।  


Spread the news