मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब भवन में रविवार को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन संघ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव रजिउर रहमान ने की, जबकि संचालन एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय कुमार ने किया। बैठक में जिले भर से विभिन्न न्यूज चैनल, अख़बार और वेब पोर्टल के पत्रकार शामिल हुए।
बैठक में सर्वसम्मति से जिला इकाई संगठन का चयन किया गया। इसमें जिला संरक्षक के रूप में अरुण कुशवाहा, जिला अध्यक्ष के रूप में कौनैन बसीर, जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार अंशु, जिला महासचिव शुभकरण कुमार, जिला सचिव जफर अहमद, जिला संगठन सचिव मो गुलजार आलम, जिला कोषाध्यक्ष विनीत कुमार बबलू, कार्यालय सचिव प्रिंस कुमार मिठ्ठू, जिला परिषद सदस्य के रूप में मिथिलेश कुमार का चयन किया गया।
मौके पर प्रदेश महासचिव रजिउर रहमान ने कहा कि संगठन विस्तार का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों की एकजुटता और पत्रकारों पर आए दिन हो रहे अत्याचारों के खिलाफ संगठन के माध्यम से आवाज बुलंद करना है। साथ ही पीड़ित पत्रकारों को संगठन के माध्यम से उचित न्याय दिलाना है। वहीँ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय कुमार ने कहा कि चुने गए संगठन के पदाधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि संगठन की गोपनीयता और पद की गरिमा बनाए रखते हुए मधेपुरा में पत्रकारों को संगठित करने का कार्य करेंगे। जिला संरक्षक अरुण कुशवाहा ने कहा कि पत्रकारों का जुड़ाव संगठन के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि कलम की धार ही पत्रकार की वास्तविक पहचान है। पत्रकारिता में साहस, धैर्य एवं संयम जैसे गुण ही पत्रकार को संवदेनशील व जिम्मेदार बनाते हैं। भाषा, विचार, विषय एवं संवाद ही पत्रकारिता की दशा और दिशा तय करते हैं। पत्रकारों को जनसमस्याओं और जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला के सभी प्रखंड स्तर पर और अनुमंडल स्तर पर संगठन विस्तार प्रक्रिया की जाएगी ताकि संगठन को बल मिल सके। जिला अध्यक्ष कौनैन बशीर ने कहा कि पत्रकारों पर जुल्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आईजेऐ संगठन पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की दिशा में सतत् प्रयासरत है।
मौके पर पत्रकार अरुण कुशवाहा, कौनैन बशीर, रमन कुमार, राज कुमार झा, आकाशदीप, विनीत कुमार बबलू, अमन कुमार, राकेश रंजन, रियाज खान, शुभकरण कुमार, रूपेश कुमार, इरशाद आदिल, मिथिलेश कुमार, प्रिंस कुमार मिट्ठू, मो मुजाहिद आलम आदि मौजूद थे।