किशनगंज : चरघरिया पुलिस ओ पी खुलने से लोगों में ख़ुशी

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से किशनगंज के एस पी कुमार आशीष ने कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम के साथ संयुक्तरुप से चरघरिया पुलिस ओ पी का उद्घाटन कर लोगों को भयमुक्त होने का तोहफा दिया है ।  चरघरिया पुलिस ओ पी बन जाने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है ।

 ज्ञात हो कि शनिवार को एस पी कुमार आशीष बहादुरगंज पुलिस सर्किल में पूरे सर्किल के थानाओं से संबंधित कांडों की समीक्षा करने आये थे । लगभग एक घंटे के बाद वे कोचाधामन के चरघरिया पहुंचे । जहां ये विधायक के साथ मिलकर पुलिस ओ पी का उद्घाटन कर ओ पी भवन निर्माण की आधारशीला भी रखी ।

इस मौके पर एस डी पी ओ डा.अखिलेश कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मिराज हुसैन, किशनगंज सर्किल के पुलिस निरीक्षक इरशाद आलम ,पुलिस निरीक्षक बहादुरगंज सुनील कुमार पासवान ,सुमन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बहादुरगंज सहित अन्य गणमान्य लोगों की भी मौजूदगी थी ।

बहादुरगंज, कोचाधामन और अररिया जिले के जोकी से सटे चरघरिया में ओ पी की स्थापना को लोग अपराध नियंत्रण की दिशा में मील का पत्थर मान रहे हैं । अन्तरजिला की सीमा होने के नाते यहां अपराधी  अपराधिक घटनाओं को रात के अंधेरे में गुम हो जाते थे ।

गौरतलव है कि इस ओ पी के बन जाने से अन्तरजिला के अपराधी गिरोह की आजादी छिन गयी है । जहाँ पूरब की दिशा से अपराध को अंजाम देकर कथित अपराधी आराम से जिला पार कर लेते थे । इस ओ पी के बन जाने से बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज के रास्ते अररिया जिले में तथाकथितों के प्रवेश पर चरघरिया घाट होकर निकल जाना सेफजोन समझा जाता था । पर अब अपराधियों की मंशाओं पर किशनगंज पुलिस ने पानी फेरने का भरसक प्रयास किया है । यहाँ भौगोलिक आकार को देखते हुए चरघरिया ओ पी क्राईम कंट्रोल के लिए भविष्य में काफी लाभदायक सिद्ध होगा ।


Spread the news