दरभंगा : फिर सड़क दुर्घटना की भेंट चढ़ा परिवार का इकलौता पुत्र, परिवार में मचा कोहराम

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : दरभंगा ज़िला में सड़क दुर्घटना लगातार हो रहा है और न जाने कितना परिवार सदमे में अपनी ज़िंदगी बिताने के लिए विवश है। आज की सड़क दुर्घटना ने लोगो को मर्माहत कर दिया है। दड़िमा गांव निवासी आनंद मिश्र का पुत्र 25 वर्षिय राजा कुमार मिश्र तीन भाई बहनों में अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था।

बताया जाता है कि वह टेम्पू चलाया करता था। चालक राजा शनिवार की दोपहर यात्रियों को लेकर रनवे से दरभंगा की ओर आ रहा था। इसी क्रम में दरभंगा जयनगर राष्ट्रीय राज मार्ग 527बी के दोमे चौक के समीप एक साइकिल सवार व्यक्ति को बचाने के क्रम में उसका संतुलन अचानक बिगड़ गया और टेम्पो सड़क पर पलट गया। टेम्पो पर सवार यात्री जहां चोटिल हो गये। वहीं राजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग दौर पड़े। लोगों ने इसकी जानकारी राजा के परिजनों को देते हुए ईलाज के लिए उसे डीएमसीएच भेजवाया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।


Spread the news