नालंदा/बिहार : बिहार शरीफ के बिहार और लहरी थाना परिसर में 4 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के को लेकर दोनों थानों में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वार्ड पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता और नेताओं ने भी भाग लिया। लहरी थाना बैठक की नेतृत्व बिहार शरीफ के अंचलाधिकारी योगेंद्र प्रसाद और लहरी थाना इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव कर रहे थे। जबकि बिहार थाना में बैठक की नेतृत्व थाना इंस्पेक्टर दीपक कुमार कर रहे थे ।
इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि सभी पर्व आपसी भाईचारेऔर शांति भाव से मनाएं और पर्व की खुशियां एक दूसरे के बीच बांटे यही सही पर्व मनाने की दिशा है। इस अवसर पर विरेंद्र यादव ने कहा कि कोई भी पर्व खुशी मनाने के लिए ही आता है और हम लोग सभी धर्म के लोग एक दूसरे के बीच मिलजुल कर पर्व मना कर खुशियां बांटना चाहिए और शांति सद्भाव स्वरूप पर्व मनाने की अपील की। बिहार थाना बैठक को संबोधित करते हुए दीपक कुमार ने कहा कि आए हम लोग इस तरह आपसी भाईचारे के साथ महाशिवरात्रि एवं कोई भी पर्व को इस तरह मनाए एक तरह का मिसाल कायम हो पर्व अब तो खुशी मनाने के लिए ही आता है। लेकिन चंद मुट्ठी भर समाज दुश्मन शांति में भंग करने की कोशिश करते हैं लेकिन आप लोगों के सहयोग से इसे शांति में भंग होने नहीं दिया जाएगा और वैसे मुट्ठी भर लोगों को पकड़कर जेल की सलाखों में भेज दी जाएगी ।
इस अवसर पर सभी वार्ड पार्षद शांति समिति के कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी बातों को रखा और प्रशासन को हर संभव किए गए प्रयास का समर्थन करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर वार्ड पार्षद दिलीप कुमार यादव, नीरज कुमार, मोहम्मद जमील अख्तर जिमी सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अकबर अली, अनिल कुमार अकेला, मोहम्मद इरशाद खान, डॉ विपिन कुमार, मोहम्मद अकबर आजाद के अलावा काफी संख्या में दोनों खाने में मीटिंग में लोग शामिल थे।