वैशाली : 23वां उर्स मेला का आयोजन, की गई चादरपोशी

Spread the news

मो० नदीम रब्बानी की रिपोर्ट 

वैशाली/बिहार :  सूमेरगंज ड्योढ़ी स्थित हजरत इश्हाक अली तेगी के मजार पर गुरुवार को 23 वां उर्स मेला  का आयोजन किया गया। मजार पर सुबह से ही बाहरी अकीदतमंदों की भारी भीड़ जुटने लगी थी और हजारों अकीदतमंदों ने मजार पर चादर चढ़ा अपने देश, राज्य व परिवार की खुशहाली में अमन- चैन की दुआं मांगी।

दोपहर बाद विधिवत् चादरपोशी की रश्म अदायगी शुरू हुई। जिसमें शाम होते ही चादर चढ़ानेवालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रण करने में कटहरा ओपी पुलिस सहित प्रतिनियुक्त अन्य पुलिस बल के पसीने छुट रहे थे। बीच में चार जोड़ी घोड़े का रेस कराकर इनाम से नवाजा गया । मेला की सफलता में मजार के मतलवी मो. गौस इमाम कादरी साबरी का सहयोग स्थानीय जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों ने किया। वहीं कटहरा ओपी के प्रभारी विनोद कुमार अपने सहयोगी दल- बल के साथ लगातार जमें रहें।


Spread the news