समस्तीपुर :  ताजपुर में ओलावृष्टि से फसल को भयंकर नुकसान, उठी मुआवजे की मांग

Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : समस्तीपुर जिले के साथ-साथ ताजपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आज शाम भीषण ओलावृष्टि से फसल की भारी नुकसान की खबर मिल रही है। सरसो, गेहूं, आलू, मटर, करैला, टमाटर, तंबाकू आदि की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। अभी भी खेत में पत्थर दिखाई दे रहा है। प्रखंड के ताजपुर, फतेहपुर, रामापुर महेशपुर, रजबा आदि पंचायतों में भारी ओलावृष्टि हुई है।

मोतीपुर के किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह ने अपने खेत में लगे फसल का मुआयना करने के बाद मायुस होकर बताया कि किसान एक बार फिर इस ओलावृष्टि से बर्बाद हो गए है।

भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिला एवं प्रखंड प्रशासन से ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के फसल का मुआयना करने एवं पीड़ित किसान के साथ तमाम प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि किसान एवं भाकपा माले की टीम 28 फरवरी को प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना करेगी।


Spread the news