मधेपुरा : NH 106 पर संतुलन बिगड़ जाने ट्रक पलटी खाई में, शुक्र है कोई हताहत नहीं

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : एन एच 106कि स्थिति जर्जर रहने के कारण मंगलवार कि अहले सुबह तिलाठी के नज़दीक ट्रक पलट गई, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत कि ख़बर नही है।

ज्ञात हो कि रेसना से ऊदा किसुनगंज तक एन एच 106 कि हालत जर्जर रहने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती, जिसमें लोग जख्मी होते तथा किसी-किसी की जान चली जाती है। एन एच 106 पर चलने वाली गाड़ियाँ एवम उन गाड़ियाँ पर चलने वाली सवारी के लिए यह मार्ग किसी मौत की वैतरणी से कम नहीं है।  लगभग एक साल पूर्व एन एच 106  का कार्य में प्रगति लाने के उद्देश्य से ग्वालपाडा में प्लांट स्थापित किया गया लेकिन कार्य में किसी प्रकार की प्रगति नही हो पाई।
  मंगलवार की अहले सुबह मधेपुरा कि ओर से  आ रहे एक ट्रक का संतुलन साइड देने के क्रम में तिलाठी के नज़दीक बिगड़ गई और  ट्रक पुलिया के दीवाल को तोड़ते हुए गढ्ढे में जा गिरा। हालाँकि इस घटना में किसी के हताहत की ख़बर नही है।
बहरहाल जो भी हो एन एच 106पर सफर करना जान जोखिम में डालने के बराबर है।


Spread the news
Sark International School