मधेपुरा : मुरलीगंज थाना में शान्ति समिति की बैठक, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुहर्रम के अवसर पर मुरलीगंज प्रखंड व नगर क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष जेपी चौधरी ने किया।

मौके पर जेपी चौधरी ने कहा कि शहर में तजिया जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। हुड़दंगियो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गस्ती बढ़ाई जाऐगी। इस मौके पर दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लगभग 11 दर्जन लोगों पर 107 की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पहुंचे बीडीओ ललन कुमार चौधरी और सीओ शशीभुषन कुमार ने कहा कि तजिया जुलूस व मेला लगाने को लेकर लाइसेंस निर्गत किया गया है। प्रखंड के विभिन्न जगहों के लिए अभी तक कूल 22 लाइसेंस निर्गत किया गया है। दिये गए लाइसेंस में सरकारी निर्देश का पालन करना आवश्यक है।
उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों से आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। मौके पर नपं मुख्य पार्षद श्वेतकमल उर्फ बौआ यादव ने कहा कि मुहर्रम बुराई पर अच्छाई की जीत माने जाने वाला पर्व है। उन्होंने कहा कि अमन चैन के साथ पर्व मनाऐं।

बैठक में नपं पार्षद रामजी प्रसाद साहा, मनोज कुमार यादव, दिनेश मिश्र, मो रइस, दिलीप खान, जुबेर अहमद, गजेन्द्र पासवान, सुनिल मंडल, मो जब्बार, भानू पाल, ओमप्रकाश भगत, दयानंद शर्मा, उदय चौधरी, सुनिल सिंह, ब्रजेश यादव, बबन कुमार बबलु, राजीव जयसवाल, भाष्कर यादव, विट्टू सिंह, पवन यादव, अफरोज अहमद, राजा कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


Spread the news