सुपौल : स्वच्छता ग्राहियों के साथ सौतेला रवैया अपनाना बंद करे केंद्र और राज्य सरकार -केशव

Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्तिथ सुरपत सिंह उच्य विद्यालय प्रांगण में सोमवार को  स्वच्छता ग्राहियों की एक बैठक जिलाध्यक्ष केशव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा स्वच्छता जीवन में सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इसे छातापुर प्रखंड ही नहीं पूरे बिहार के स्वच्छता ग्राहियों के द्वारा स्वच्छता का अलख जगाने का कार्य किया गया है । लेकिन केंद्र और बिहार सरकार की उदासीनता के कारण बिहार के सीएलटीएस भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं । इसके लिए स्वच्छता ग्राही संघ कई बार अपने मांगों के समर्थन में जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर आक्रोश मार्च और धरना प्रदर्शन करने का कार्य भी किये है। लेकिन स्वच्छता मामलें में समर्पित बने रहने वाले स्वच्छता ग्रहियों के वाजिब मांग पर चुप्पी साध लेते है।

उन्होंने कहा कि और सभी समस्या को लेकर बिहार सरकार और  केंद्र सरकार कार्य करती है। लेकिन उनलोगों के समस्या के निदान में कोई ध्यान नही दे रहे है, बल्कि हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति रही तो आने वाले लोकसभा में इसका नतीजा देखने को जरूर मिलेगा। वहीं अमित कुमार शुक्ला ने कहा कि बीडीओ और प्रखंड समन्वयक के लापरवाही के कारण स्वच्छता ग्राहीयों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है । इसको लेकर तो संघ प्रखंड मुख्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे । वहीं संघ के चांदनी कुमारी ने बतायी कि मेरे द्वारा मार्च 2018 से स्वच्छता से सम्बंधित पंचायत स्तर पर कार्य संपादन करवाया गया । लेकिन अभी तक सरकार के द्वारा निर्धारित राशि 200 रुपये प्रतिदिन निर्धारित राशि अब तक नही मिला है। उन्होंने कहा कि रुपये की मांग करने पर बीडीओ द्वारा कोई सार्थक जबाब नही दिया जाता है। बैठक के बाद स्वच्छता ग्राहियों ने 10 सुत्री मांग पत्र भी छातापुर बीडीओ अजित कुमार सिंह को समर्पित किया।

मौके पर रूपेश कुमार यादव, श्याम सुंदर पासवान, रंजीत कुमार ठाकुर, अजीत कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश मेहता, कुलदीप कुमार, काली देवी, प्रमिला देवी आदि मौजूद थे ।


Spread the news