महुआ/वैशाली/बिहार : इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन वैशाली की एक बैठक महुआ मे सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिंह एवं संचालन प्रदेश कोषाध्यक्ष नसीम रब्बानी ने किया। बैठक में सर्वप्रथम पुलवामा (कश्मीर) मे शहीद जवानों को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सनोबर खान ने कहा कि आये दिन पत्रकारो के साथ मारपीट, हत्या तक की घटना हो रही है। पुलिस द्वारा भी सही खबर छापने वाले पत्रकारों को झूठे मुकदमे मे फंसाकर तंग और तबाह किया जाता है। ऐसी घटनाओं के विरोध के लिए हम पत्रकारों के बीच चट्टानी एकता जरूरी है । श्री खान ने आगे कहा की पत्रकारों के हित और हकुक की लड़ाई के इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन देश की अग्रणी संस्था है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि आये हमलोग इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़कर संगठन को मजबूत बनाये। आज की बैठक में उपस्थित करीब डेढ़ दर्जन से अधिक सदस्यों ने संगठन की सदस्यता फार्म भरें। आज की बैठक मे प्रदेश महासचिव सनोबर खान, प्रदेश कोषाध्यक्ष नसीम रब्बानी, वैशाली जिला अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिंह, कौशल किशोर सिंह ,प्रेमराज गोरौल, पारस नाथ सिंह वैशाली, संजीव कुमार चेहराकला, मो.शौकत हुसैन पातेपुर, विजय कुमार चौधरी पातेपुर, मो.शराफत खान महुआ, हरिशंकर कुमार भगवानपुर,सुधीर मलाकार महुआ, संजय कुमार, अखिलेश झा, सुरेन्द्र प्रसाद ,संजीत कुमार, रंजीत कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें।