दरभंगा : जेवरात सहित 35 हजार नगद की चोरी

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : ज़िले में अब तक चोरी के जितने भी वारदात हुए है सब मे एक समानता पाई गई है। जब घर के सभी सदस्य घर को बंद कर के कही जाते है वही घर चोरी का शिकार होता है। ऐसा लगता है कि चोरों का कोई बड़ा गैंग है जो ये पता लगता रहता है कि कौन घर कब बन्द रहेगा।

ताज़ा घटना भी कुछ ऐसा ही है। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के शाहगंज बेता मुहल्ला में एक घर में चोरी हुई है। जानकारी के अनुसार घर के पीछे का ग्रिल तोड़कर चोरो ने घर में प्रवेश किया। इसको लेकर गृहस्वामी डॉ.विष्णु देव ठाकुर ने इसकी शिकायत थाना में की है। जिसमें कहा गया है कि 19 फरवरी को प्रयाग में स्नान एवं शादी समारोह में गया हुआ था। 22 फरवरी को लौटने के क्रम में शाम के चार बजे के बाद अपने आदमी जिसका नाम सीताशरण को घर पर भेजा।

वहां पहुंचने पर देखा कि घर के पीछे का लोहे का ग्रिल का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने पर घर में रखे अलमीरा का ताला भी टूटा हुआ है। जिसमें दो सोने का जेवर तथा 35 हजार रुपया नगद चोरी कर लिया गया है। पुलिस घटना की जाँच कर रही है।


Spread the news
Sark International School