मधेपुरा/बिहार : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय गृह विज्ञान विभाग में 28 फरवरी को अंधविश्वास, आस्था और विज्ञान विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से युवाओं में वैज्ञानिक चेतना का विकास करने का प्रयास किया जाएगा।
उक्त जानकारी प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली ने दी। उन्होंने शनिवार को गृह विज्ञान विभाग जाकर सभी विद्यार्थियों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा रीता सिंह, सिनेटर डा नरेश कुमार, गृह विज्ञान फूड एंड न्यूट्रिशन, टीएमबीयू, भागलपुर की विभागाध्यक्ष डा अंजु कुमारी, एसोसिएट प्रोफेसर डा ममता कुमारी, परिसंपदा पदाधिकारी बीपी यादव, डा विमला कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थे।