नालंदा : साग तोड़ने गई महिला से दरिंदों ने किया बलात्कार, मामला दर्ज

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/ बिहार  : जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र स्थित बारा खुर्द गांव के खंधा में एक महिला से बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि दो सहेली साथ में अपने गांव के खंधे में जाकर साग तोड़ने गई थी। विभा देवी (काल्पनिक नाम) ने 18 फरवरी को सहेली के साथ खंधे में जाकर साग तोड़ रही थी। इसी बीच बगल के बोरा बीघा गांव के निवासी रामाशीष प्रसाद और महेंद्र प्रसाद आ धमके और महिला के साथ बदसलूकी करने लगे । इसी दौरान विभा की सहेली किसी तरह बच कर भाग निकली और विभा देबी दरिंदों के चंगुल में फंस गई । उसके साथ  दरिंदों ने जबरन बलात्कार किया।

लोग लाज के चलते महिला विभा देवी कुछ दिनों तक खामोश रही फिर इस घटना की पूरी जानकारी अपने घर वालों को दी । घर वालों ने इस घटना पर सीधे बिहार शरीफ महिला थाना पहुंचकर पूरी आप बीती सुनाई । महिला थाना पुलिस अधिकारी ने पीड़ित महिला को घटनास्थल पर ले जाकर मुआयना किया और इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज की। महिला की मेडिकल जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।

उधर इस घटना के बाद गांव के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है और शाम ढलते ही सभी महिलाएं अपने घर में कैद हो जाती हैं, नालंदा जिला को शर्मसार कर देने वाली यह घटना दो दरिंदों के द्वारा किया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छापामारी शुरू कर दी गई है ।लेकिन अभी तक गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।


Spread the news