सुपौल : सरकारी कार्य में बाधा डालने व अभिलेख फ़ाड़ने पर मामला दर्ज

Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के चरणे पंचायत में कार्यरत महिला ग्रामीण आवास सहायक शोभा कुमारी ने पंचायत के ही राकेश सरदार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है ।
मामले को लेकर महिला ग्रामीण आवास सहायक ने छातापुर बीडीओ अजित कुमार सिंह को एक लिखित आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की है ।

आवेदन में ग्रामीण आवास सहायक श्रीमती कुमारी ने चरणे पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी महेंद्र सरदार के पुत्र राकेश सरदार पर बुधवार को बिना कुछ वजह के गाली गलौज करते हुए मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व अभिलेख फ़ाड़ने व छिनने का जिक्र किया है।

बहरहाल बीडीओ श्री सिंह ने मामला को गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्यवाई करने के लिए आवेदन को छातापुर थाना को फोरवर्ड  किया है । इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर थाना कांड संख्या 47/19 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया ।


Spread the news